व्यापारी ने लिया था लोन, नहीं चुकाया तो बैंक ने दुकानों पर लगाया ताला
श्रीकरणपुर में हुई कार्यवाही
श्रीगंगानगर। जिले के श्रीकरणपुर धानमंडी में एक ही फर्म की दो दुकानों को पंजाब नैशनल बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया। यह कार्यवाही सरफेसी एक्ट के तहत की गयी है। बैंक का 84 लाख मूल और ब्याज बकाया थी। इस कार्यवाही के बाद श्रीकरणपुर के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है। श्रीकरणपुर शाखा के अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक की एक टीम आज श्रीकरणपुर धानमंडी में पहुंची। वहां आहूजा इंडस्ट्रीज से सम्बन्धित दो दुकानों को अपने क—जे में लेने की कार्यवाही आरंभ कर दी। बैंक अधिकारियों का कहना है कि एक ही फर्म की दो दुकानें 31 नंबर और 62 नंबर की तरफ 84 लाख व ब्याज राशि का बकाया था। निर्धारित समय पर ऋण प्राप्तकर्ता ब्याज व अन्य राशि की अदायगी नहीं कर पाया जिससे यह कार्यवाही की गयी। वहीं बैंक अधिकारियों के साथ हथियारबंद सुरक्षाकर्मी देखकर व्यापारियों में खासा रोष भी था। दोपहर को यह अधिग्रहण की कार्यवाही आरंभ की गयी। उस समय धानमंडी में व्यापार चल रहा था। हथियारबंद सुरक्षाकर्मचारियों को देखकर हर कोई हैरान था। बैंक अधिकारियों का कहना है कि उनको विरोध होने का अंदेशा था। उल्लेखनीय है कि पंजाब नैशनल बैंक ने पिछले दिनों ही एक निजी कॉलोनी के करीबन 100 ाूखण्डों को अपने कब्जे में लिया था। श्रीगंगानगर जिले में पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी बैंक नहीं है किंतु इसके प्रबंधकों ने नोटबंदी से पूर्व तक दिल खोलकर लोन बांटे थे और अब बैंक अधिकारी अधिग्रहण की कार्यवाही में जुटे हुए हैं।
No comments
SUGGEST