सड़क दुर्घटना में एक गम्भीर, तीन घायल
टैम्पो और घोड़ा ट्रक में हुई भिड़ंत
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला मुयालय से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित डीटीओ कार्यालय के निकट आज टैम्पो और घोड़ा ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में टैम्पो पर सवार तीन जने घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। तीन घायलों में से एक जने की हालत गंभीर बताई जा रही है। सदर पुलिस घायलों के बयान लेने का प्रयास कर रही है। पुलिस नियंत्रण कक्ष से एएसआई गुरतेज सिंह बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज करीब एक बजे बालाजी धाम से आगे डीटीओ कार्यालय के पास घोड़ा ट्रक और टैम्पो में टक्कर हो गई। इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गई।
बराड़ ने बताया कि सरकारी अस्पताल में तीन जनों को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है। इनकी पहचान पुराने डीटीओ कार्यालय के पास रहने वाले विजय पुत्र टोमस (46), करणपुर के वार्ड नंबर 12 निवासी महेन्द्र पुत्र मदनलाल व खाटलबाना निवासी बंसीराम पुत्र निहालचंद के रूप में हुई। तीनों टै–पो पर सवार होकर हनुमानगढ़ रोड की तरफ जा रहे थे कि डीटीओ कार्यालय के पहुंचने पर घोड़ा ट्रक ने टैम्पो में टक्कर मार दी। सदर थाना से मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल दर्शन सिंह ने बताया कि घायलों
No comments
SUGGEST