*जम्मू-कश्मीर की बेटी गंगानगर में बहू
- धारा 370 हटने के बाद पहला मामला पहुंचा जिला कलक्टर के पास
युवक युवती प्रोफाइल फोटो |
श्रीगंगानगर। 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटने का असर दिनोंदिन दिखने लगा है। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद यह पहला मौका है जब जम्मू-कश्मीर की बेटी गंगानगर में बहू के रूप में पहुंची। कश्मीर की बेटियां अब यहां की बहू बन सकती है और यहां की बेटियां वहां की बहू। ऐसा ही एक मामला श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर देखने को मिला पुरानी आबादी थाना क्षेत्र का लडक़ा अक्षय कुक्कड़ जो दिल्ली में एक प्राइवेट कम्पनी के जॉब करता था। उसे जम्मू की रहने वाली लडक़ी कामिनी राजपूत जम्मू में पढ़ाई करती थी। कामिनी दिल्ली में अपनी बुआ से मिलने गई, तभी उसकी अक्षय से मुलाकात हुई और यह मुलाकात प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी करने का फैसला किया और अब वह धारा 370 हटने के बाद विवाह बंधन में बंध गये हैं। इसी के चलते इनका विवाह पंजीकरण श्रीगंगानगर जिला कलक्टर के पास पहुंचा, मगर आज सरकारी अवकाश होने के कारण पंजीकरण नहीं हो पाया।
No comments
SUGGEST