![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiQ7MKze-IQj7J0gO7nSuRwfvEbQ114Yr_AfSJjNvJd6AJ3y_fyWZcMlEe1PyIH1xWMn-y6UubPeewvr4Mc47jfqQd7bIjYyG3yCj_T-LncNnAoObIkWxciKUZJzInUOTNScgKkCumkH1Pe/s640/01_04_2016-1_4_16_police.jpg) |
सांकेतिक तस्वीर |
श्रीगंगानगर। कुछ दिनों पहले पुरानी आबादी क्षेत्र में शराब कारोबारी के पुत्र से साढ़े पन्द्रह लाख रुपए की नकदी लूटने वालों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की कई टीमें लुटेरों को पकडऩे में जुटी हुुई है। पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल चुकी है। फुटेज में दो युवक तो दिखाई देते हैं, लेकिन इनके चेहरे नजर नहीं आने के कारण पुलिस को कोई फायदा नही मिल रहा। थाना प्रभारी रणजीत सेवदा ने बताया कि शराब कारोबारी प्रेम नायक का पुत्र गौरव नायक से 15 लाख 55 हजार रुपए की लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में लुटेरों को पकडऩे के लिए कई टीमें जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच-पड़ताल में कोई अधिक सफलता नहीं मिली है। उन्होंने संभावना जताई कि लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद पंजाब की तरफ भाग गए होंगे। इसके लिए पुलिस ने पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। लुटेरों को पकडऩे के लिए कई टीमें जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझा दिया जायेगा।
No comments
SUGGEST