ऑफिस असिस्टेंट प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल ने ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) पदों के लिए आयोजित प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है। ऑफिस असिस्टेंट प्री परीक्षा का रिजल्ट 2 अक्टूबर को जारी किया गया है। जिसे आवेदक 7 अक्टूबर 2019 तक देख पाएंगे। इसके बाद लिंक को डीऐक्टिवेट कर दिया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्री 2019 परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2019 को किया गया था। इस परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसका आयोजन 20 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे। आवेदकों को चार जवाबों में से सही जवाब को चुनना होगा।
No comments
SUGGEST