click here

  • Breaking News

    वॉट्सऐप में आ रहा नया फीचर, 'गायब' हो जाएंगे मेसेज

    मेसेज को एक सेट की गई टाइम लिमिट के बाद 'गायब' कर देगा


    Whatsapp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। इसी कड़ी Whatsapp कंपनी एक खास अपडेट लाने की तैयारी कर रही है जो यूजर्स द्वारा भेजे या रिसीव किए गए मेसेज को एक सेट की गई टाइम लिमिट के बाद 'गायब' कर देगा। वॉट्सऐप अपडेट्स को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की मानें तो वॉट्सऐप अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। आइए जानते हैं क्या है वॉट्स का यह Disappearing Message फीचर और कैसे यह काम करता है।
    डिसअपियरिंग मेसेज फीचर को वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.275 में देखा गया है।
    WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके मुताबिक वॉट्सऐप का यह फीचर सबसे पहले ग्रुप चैट्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। प्राइवेट चैट्स के लिए इस फीचर को कंपनी बाद में रिलीज करेगी।
    वॉट्सऐप के डिसअपियरिंग मेसेज फीचर के बारे में कहा जा रहा है कि इसे शुरुआत में केवल ग्रुप ऐडमिन ही यूज कर पाएंगे। फीचर को ऑन करने का ऑप्शन ग्रुप सेटिंग में दिया जा सकता है।
    शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक ग्रुप ऐडमिन यह तय कर सकेंगे कि कोई मेसेज कितनी देर के बाद एक्सपायर (डिलीट) हो जाएगा।
    अभी इस फीचर के जरिए मेसेज डिलीट होने के समय सीमा को 5 सेकंड से 1 घंटे के बीच तय किया जा सकता है। माना जा रहा है कि फाइनल वर्जन आने पर इसे बढ़ा दिया जाएगा।
    वॉट्सऐप के इस फीचर के साथ यूजर्स तय कर सकते हैं कि उन्हें सारे मेसेज डिसअपियर करने है या एक भी नहीं। इसका मतलब यह हुआ कि टाइम लिमिट तय करने के बाद सारे मेसेज ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएंगे।
    जैसा की हमने पहले बताया कि यह फीचर अभी शुरुआती दौर में है। इसे अभी केवल ऐंड्रॉयड पर वॉट्सऐप बीटा वर्जन में देखा गया है। वहीं, इस बात की भी काफी उम्मीद है कि वॉट्सऐप इस फीचर को आईओएस के लिए भी रोलआउट करेगा।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad