click here

  • Breaking News

    लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लूटेरे दोस्त रिमांड पर


    श्रीगंगानगर। कुछ दिनों पहले हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आज पुरानी आबादी क्षेत्र से शराब व्यवसायी के पुत्र से साढ़े पन्द्रह लाख रुपए लूटने की घटना का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस अब लूटी गई रकम बरामदगी के लिए पकड़े गए युवकों का अदालत में पेश कर रिमांड लेगी। इन्हें दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड मिलने के बाद इनसे पूछताछ की जाएगी और पुलिस को इनसे अन्य वारदातें खुलने की भी संभावना है। पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सेवदा ने बताया कि शराब व्यवसायी प्रेम नायक के पुत्र गौरव नायक के साथ हुई लूट की वारदात को खोलने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थी। कल पुलिस को सफलता मिल गई। पुकलिस ने इस मामले में कल पुरानी आबादी, वार्ड नंबर 11 निवासी मोहित पुत्र चन्द्रसहाय नाई व सोनू पुत्र शिवनलाल नायक निवासी वार्ड नंबर 12 को गिर—तार कर लिया। इन्हें बापर्दा रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोहित पहले प्रेम नायक के शराब ठेके पर सेल्समैन था। उस पर शराब तस्करी सहित दो-तीन अन्य मुकदमे दर्ज  है, जबकि उसके साथी सोनू का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों को आज अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि लूटी गई रकम की बरामदगी हो सके। उन्होंने बताया कि इनसे अन्य वारदातें खुलने की भी संभावना है। ज्ञात रहे गौरव नायक 1 अक्टूबर को शराब बिक्री के 15 लाख 55 हजार रुपए बैग में डालकर बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। ग्रीन पार्क के पास पहुंचा, तो दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और इन्होंने गौरव पर लाल मिर्च का पाउडर फैंककर रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए। कल शाम को पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें आज अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। लूट की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमों का गठन किया। इन टीमों ने एक दर्जन से अधिक सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसके अलावा मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया था।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad