SSC MTS 2019 का रिजल्ट एक माह बाद ssc.nic.in पर जारी होगा
SSC MTS Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कुछ ही दिनों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2018 भर्ती परीक्षा का परिणाम एक माह बाद जारी करेगा। 25 अक्टूबर को एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2019 जारी होगा। यानी इस डेट में एक महीना रह गया है। 19 सितंबर को जारी नोटिस में एसएससी ने यह बात कही है। आयोग ने इस नोटिस में अन्य कई परीक्षाओं की रिजल्ट डेट भी बताई है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इससे पहले एसएससी ने परीक्षा की आंसर-की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 12 सितंबर, 2019 थी। एमटीएस (MTS) की ऑनलाइन परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक पूरे देश में हुई थी।
एमटीएस केंद्रीय दफ्तरों में चतुर्थ श्रेणी का पद है। इस परीक्षा में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 12,48,143 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा यूपी के 12 और बिहार के सात यानी कुल 19 शहरों में बने केंद्रों पर हुई थी।
SSC MTS Result 2019: ssc mts टायर-1 एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। पास होने वालों को Tier-II एग्जाम देना होगा। ये परीक्षा 17/11/2019 को होना प्रस्तावित है। इसमें इंग्लिशा या अन्य किसी भाषा में (जो संविधान की 8वीं अनुसूचि में हो) निबंध लिखना होगा। ये पेपर 50 नंबर का होगा।
यह भी जरुर पढ़े- Lic Recruitment 2019: Lic में 8000 पदों पर भर्ती
No comments
SUGGEST