click here

  • Breaking News

    Lic Recruitment 2019: Lic में 8000 पदों पर भर्ती


    Lic Recruitment 2019: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ने असिस्टेंट के पदों पर 7871 भर्तियां निकाली हैं। कंपनी के आठ जोन में कुल 7871 पदों पर नियुक्तियां होंगी। सबसे ज्यादा भर्तियां नॉर्थ जोन में होंगी। यहां 1544 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2019 है। प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 21 और 22 अक्टूबर 2019 है। एडमिट कार्ड डाउनलोड 15 से 22 अक्टूबर 2019 के बीच कर सकेंगे। पद, योग्यता, वेतन समेत अन्य जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें :- 

    Lic Recruitment 2019 full details-

    योग्यता- 

    • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की हो।  
    • जिस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में पद के लिए आवेदन करें, वहां की क्षेत्रीय भाषा में लिखने, पढ़ने और बोलने में कुशल हों। 
    • अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता 01 सितंबर 2019 तक हासिल कर ली हो।
    • वेतनमान : 14,435 रुपये से 40,080 रुपये।
    • प्रोबेशन की अवधि : छह माह।
    • आयु सीमा  
    • न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल। अभ्यर्थी का जन्म 02 सितंबर 1989 से पहले और 01 सितंबर 2001 के बाद नहीं हुआ हो।
    • अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी को पांच, ओबीसी को तीन और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।
    • आयुसीमा की गणना 01 सितंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।

    चयन प्रक्रिया-

    • योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। दोनों परीक्षा ऑनलाइन होगी।  
    • मुख्य में सफल अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय भाषा के टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 

    आवेदन शुल्क-

    • 510 रुपये सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए। 
    • एससी, एसटी और दिव्यांगों को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त होगी। उन्हें सिर्फ 85 रुपये इंटिमेशन चार्ज देना होगा।
    • शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ वीजा कार्ड से किया जा सकता है।

    आवेदन प्रक्रिया :(How to Apply lic Assistants 2019 recruitment online form)- 

    • वेबसाइट www.licindia.in के होमपेज पर जाएं। फिर होमपेज पर सबसे नीचे जाएं और बॉटम लाइन में करियर्स लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा।
    • यहां रिक्रूटमेंट ऑफ असिस्टेंट्स-2019 (Recruitment of Assistants - 2019) लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। फिर नया वेबलिंक खुलेगा। यहां नेक्स्ट पेज टैब पर क्लिक करें। 
    • नए पेज पर जोन और शहरों के अनुसार नोटिफिकेशन लिंक दिखाई ेदेंगे। जिस जोन और शहर के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिंक पर क्लिक करें।
    • ऐसा करने से नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
    • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 'क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें। फिर कंटिन्यू लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। 
    • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें। साथ ही निर्धारित बॉक्स में सिक्योरिटी कोड दर्ज कर 'सेव एंड नेक्स्ट' बटन पर क्लिक करें। 
    • ऐसा करने पर अभ्यर्थी द्वारा पंजीकृत ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। उसे कहीं लिखकर सुरक्षित रख लें।
    • इसके बाद पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें और 'नेक्स्ट' लिंक पर क्लिक करें।
    • अब पत्राचार से संबंधित जानकारियां दर्ज करें और 'सेव एंड नेक्स्ट' लिंक पर क्लिक करें।
    • फिर शैक्षिणक योग्यता और कार्यानुभव संबंधित जानकरी दर्ज करें और 'सेव एंड नेक्स्ट' लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन फॉर्म का 'प्रीव्यू' देख लें। फिर 'सेव एंड नेक्स्ट' लिंक पर क्लिक करें।
    • सबसे अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान निर्देशानुसार करें। इसके बाद 'फाइनल सब्मिट' लिंक पर क्लिक करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। ऑटोजेनरेटेड आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें। 

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad