click here

  • Breaking News

    GATE 2020: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

    GATE 2020: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब इस दिनांक तक कर पाएंगे GATE 2020 परीक्षा के लिये रजिस्‍ट्रेशन
     gate 2020


    GATE 2020: एक बार फिर इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, दिल्‍ली ने GATE 2020 परीक्षा के लिये आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है | आईआईटी दिल्‍ली (IIT Delhi) ने इसके लिये आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitd.ac.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है  |

    अगर आप अब तक GATE 2020 परीक्षा के लिये एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म नहीं भर पाएं हैं तो आपको दूसरा मौका मिल रहा है | इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, दिल्‍ली (Indian Institute of Technology, Delhi) ने बुधवार को एक बार फिर GATE 2020 परीक्षा के लिये आवेदन की आखिरी तारीख दो दिन बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक अब उम्‍मीदवार 28 सितंबर 2019, शनिवार तक गेट 2020 परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आईआईटी, दिल्‍ली (IIT, DELHI) ने आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitd.ac.in पर इस आशय में एक नोटिस जारी किया है, जिसमें लिखा है कि ज्‍यादा ट्रैफिक होने के कारण, आवेदन के आखिरी दिन गेट एप्‍ल‍िकेशन पोर्टल हैंग हो गया था | जिसके कारण बहुत से अभ्‍यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए | इसके साथ ही आवेदन शुल्‍क जमा करने की आखिरी तारीख को भी 28 सितंबर 2019 तक बढ़ा दिया गया है.

    इससे पहले आईआईटी, दिल्‍ली (IIT, DELHI) ने GATE 2020 के लिए आवेदन की तारीख को 18 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर किया था | अब इस तारीख को भी 28 सितमबर तक बढ़ा दिया गया है |

    उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आखिरी तारीख (28 सितंबर) का इंतजार ना करें और जल्‍दी से जल्‍दी अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें | 28 सितंबर के बाद आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को लेट फीस के साथ एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म जमा करना होगा |


    GATE 2020 लेट फीस की दिनांक : उम्‍मीदवार 29 सितंबर से 1 अक्‍टूबर 2019 तक लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकते हैं | ग्रेजुएट एप्‍ट‍िट्यूड टेस्‍ट इन इंजीनियरिंग 2020 (GATE 2020)  के लिये जो उम्‍मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह 28 सितंबर तक, बिना लेट फीस के फॉर्म जमा कर दें | 



    GATE 2020 REGISTRATION PROCESS: गेट रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिये उम्‍मीदवारों को ओटीपी के जरिये मोबाइल नंबर और ईमेल अड्रेस का वेरिफिकेशन करना होगा | अगर OTP मिलने में देर होती है तो उम्‍मीदवार ईमेल आईडी या मोबाइल पर आए वेरिफिकेशन कोड का प्रयोग कर सकते हैं |

    ग्रेजुएट एप्‍ट‍िट्यूड टेस्‍ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में प्राप्‍त स्‍कोर के आधार पर इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु और 7 इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (मुंबई दिल्‍ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रूरकी) में दाखिला प्राप्‍त होता है | इसके अलावा,  इसके स्‍कोर के आधार पर कई सरकारी कंपनियां, विभिन्‍न पदों पर आवेदन आमंत्रित करती हैं |

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad