click here

  • Breaking News

    दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी : दिल्ली सरकार कल से सस्ती दरों पर प्याज बेचेगी


    नई दिल्ली |  प्याज की किमते महंगी होने से परेशान दिल्लीवालों को राहत पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार शनिवार 28 सितंबर से राजधानी में 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज बेचेगी।
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्विटर पर कहा कि दिल्ली की 400 राशन दुकानों और 70 मोबाइल वैनों के जरिये सस्ती दरों पर प्याज की बिक्री की जाएगी।


    केजरीवाल ने कहा कि सरकार अगले पांच दिनों में केंद्र से एक लाख किलोग्राम प्याज खरीदेगी। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम पांच किलोग्राम प्याज खरीद पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुदरा बाजार में 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बिक रही है। 
    मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''प्याज के बढ़ते दामों से राहत दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कल से 23.90 रुपये प्रति किलो प्याज 70 मोबाइल वैन और 400 राशन की दुकानों के जरिए बेचना शुरू कर रही है। हम चाहते हैं आपके प्याज का जायका बना रहे, आपकी जेब भी हल्की न हो और ये प्याज आपकी आंखों में आंसू भी न ले आए!'

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad