click here

  • Breaking News

    अब गेहू की भी सब्सिडी मिलेगी,


    श्रीगंगानगर।  रसद विभाग में अब पूर्णत: पारदर्शिता प्रवेश करने वाली है। अब रसोई गैस के बाद अब गेहूं की भी सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में आएगी। पोस मशीनों के बावजूद अभी भी फर्जीवाड़ा जारी है।सेकड़ो क्विंटल गेहूं खुर्द-बुर्द होने के आरोप लग रहे थे। 
          सूत्रों ने बताया कि सरकार ने रसद विभाग की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ससिडी  राशि सीधे उपभोक्ताओं के खाते में जमा करवाने की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया है। इस प्रक्रिया के प्रथम चरण में कर्मचारियों को  शिक्षित करने का कार्य आरंभ हो गया है। राज्य की राजधानी में आज चल रहे प्रशिक्षण के दौरान रसद अधिकारियों को भी बुलाया गया। श्रीगंगानगर से डीएसओ राकेश सोनी भी जयपुर में ही है । कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के उपरांत पूरे रिकॉर्ड को ऑन लाइन किया जायेगा। संभवतः 2020 तक यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो जायेगी। ध्यान रहे कि राज्य सरकार ने 2016 में गेहूं आवटन का कार्य पोस मशीनों के माध्यम से किया था। इसके बावजूद भ्रष्टाचार समाप्त करने में सरकार कामयाब नहीं हो पायी थी। अब उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की तरह गेहूं की सब्सिडी भी सीधे उनके बैंक खातों में ही ट्रान्सफर होगी। उन्हें गेहूं खरीद करते समय उचित मूल्य दुकानदार को पूरी राशि देनी होगी।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad