श्री सालासर बालाजी संघ के श्रद्धालु पहुंचे रावतसर
श्रीगंगानगर (प्रवीण गर्ग)। श्री सालासर बालाजी भजनी संघ की पैदल यात्रा 29 सितबर की सायं सैटर 17, अंधविद्यालय के सामने श्रीबालाजी महाराज के जयकारों के साथ ध्वजा लेकर रवाना हुए। संघ के प्रधान धर्मपाल सिंगल (धर्मा) ने बताया कि यह उनकी चौथी यात्रा है। उन्होंने बताया कि सभी भक्तों ने बालाजी धाम में धोक लगाकर सालासर धाम के लिए पैदल रवाना हुए।
No comments
SUGGEST