गाँधी जयंती 2019: निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया
- गांधी जयंती पर राज्य भर में स्वच्छता अभियान चलाया
श्रीगंगानगर। गांधी जयंती पर राज्य भर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज बुधवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाते हुए रेलवे स्टेशन की सफाई की गई। इसमें एनसीसी कैडेट का भी सहयोग रहा। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इससे पहले फाउंडेशन ने जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से आमजन को प्लास्टिक के नुकसान बताते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया। यह मुहित कई जिलों में चलाई गई।
No comments
SUGGEST