click here

  • Breaking News

    बरसात से बेघर लोगों को वाल्मीकि ब्रह्मालय में ठहराया

    -बाबा दीपसिंह समिति के सहयोग से बरताया जा रहा है लंगर

    बेघरों को खाना खिलाते हुए सेवादार

    श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में  भारी बरसात से वार्ड नं. 8 ईदगाह चौक शीतला माता मन्दिर के पास स्थानीय निवासियों के घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों को अपना घर छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा है। इस पर युवा वाल्मीकि अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि ने समिति सदस्यों की मदद से बेघर लोगों के रहने की व्यवस्था वार्ड में स्थित वाल्मीकि ब्रह्मालय में की गई है, जो दूसरे दिन भी लगातार जारी रही। सैंकड़ों वार्डवासी वाल्मीकि ब्रह्मालय में शरण लिए हुए हैं। वार्डवासियों के लिए आवास व्यवस्था के साथ-साथ बाबा दीपसिंह समिति के सहयोग से लंगर की व्यवस्था भी की गई है, जिसके अन्तर्गत प्रात: एवं सांयकाल लंगर बरताया जा रहा है। बंटी वाल्मीकि ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था न होने से उत्पन्न इस समस्या को लेकर नगर परिषद् प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था, जिस पर प्रशासन ने तुरन्त प्रभाव से पम्प द्वारा पानी निकालने का झूठा आश्वासन दिया था, परन्तु आज तक पानी निकालने के लिए कोई अतिरिक्त पम्प की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रशासन द्वारा वार्डवासियों की कोई सुध नहीं लेने से वार्डवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad