click here

  • Breaking News

    राइट्स लिमिटेड में जूनियर मैनेजर और जूनियर असिस्टेंट के 46 पदों पर रिक्तियां, ऐसे करें आवेदन

    राइट्स लिमिटेड में जूनियर मैनेजर समेत 46 पदों पर रिक्तियां


    राइट्स लिमिटेड ने जूनियर मैनेजर और जूनियर असिस्टेंट के कुल 46 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं : 
     जूनियर मैनेजर (फाइनेंस), पद : 22 (अनारक्षित-04)
    • योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए/सीएमए परीक्षा पास होना चाहिए। 
    • वेतनमान : 40,000 से 1,40,000 रुपये। 

    जूनियर असिस्टेंट (फाइनेंस), पद : 24 (अनारक्षित-12)
    • योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से बीकॉम/बीबीए (फाइनेंस) या बीएमएस (फाइनेंस) डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
    • वेतनमान : 18,000 से 66,000 रुपये। 

    अधिकतम आयु  (उपरोक्त दोनों पर) : न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 वर्ष। इसकी गणना 01 सितंबर 2019 की आधार पर की जाएगी। 
    चयन प्रक्रिया
    • योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। 

    आवेदन शुल्क (पदों के अनुसार): 
    जूनियर मैनेजर :
    •  सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये। 
    • एससी/एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए 300 रुपये। 

    जूनियर असिस्टेंट : 
    • सामान्य और ओबीसी वर्ग के  उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये। 
    • एससी/एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए 100 रुपये। 
    • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से  नेट बैंकिंग क्रेडिट अथवा कार्ड/डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं। 

    आवेदन प्रक्रिया
    • वेबसाइट www.rites.com पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर करियर सेक्शन दिया गया है। इस सेक्शन के तहत मौजूद वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें। 
    • अब एक नया पेज खुलेगा। यहां वैकेंसी नंबर 49-50/19 में Recruitment of Finance professionals(Junior Manager (Finance)) on regular basis टाइटल दिया गया है। 
    • इस टाइटल के सामने व्यू डॉक्यूमेंट्स लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योगयता जांच लें। 
    • अब आवेदन करने के लिए पुन: होमपेज पर करियर सेक्शन में आएं और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  लिंक पर क्लिक करें। 
    • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां वैकेंसी नंबर का चयन करें। फॉर्म से जुडी अन्य जानकारियां भरकर सबमिट कर दें।
    • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो (20 से 50 KB) और हस्ताक्षर (10 से 20 KB) स्कैन करके अपलोड करें। 
    • इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म को जांचकर सबमिट कर दें। साथ ही ऑनलाइन सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें। 
    • फिर इस प्रिंटआउट को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज की दो फोटो के साथ अटैच करें। 
    • अब इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।

    इस पते पर भेजें आवेदन का प्रिंटआउट
    राइट्स लिमिटेड, राइट्स भवन, प्लॉट नंबर - 1, सेक्टर-29, गुरुग्राम– 122001, हरियाणा
     

    मुख्य तारीखें
    • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 10 अक्टूबर 2019

    अधिक जानकारी यहां
    वेबसाइट : www.rites.com               

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad