click here

  • Breaking News

    रेलवे में 2590 पदों पर भर्तियां


    नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने मैकेनिस्ट, वेल्डर, फिटर, कारपेंटर, डीजल, मैकेनिकल, पेंटर, इलेकट्रीशियन, टर्नर, रेफ्रीजिरेटर और एसी मैकेनिक,लाइनमैन, मेसन, फिटर स्ट्रक्चरल, मशीनिस्ट (ग्राइंडर), सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव आदि जैसे ट्रेड्स में साल 2018-19 (शॉर्टफॉल) के लिए अपरेंटिस ट्रेनिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र और इच्छुक 31 अक्टूबर 2019 को या उससे पहले एनएफआर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। रेलवे के विभिन्न पदों पर कुल 2590 रिक्तियां उपलध हैं। इन पदों के लिए जल्द अप्लाई करें। रेलवे अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। कैंडिडेट केवल एक यूनिट में और केवल एक विशेष ट्रेड में उस टूल के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह कैंडिडेट्स एक से ज्यादा यूनिट/ ट्रेड्स के लिए अप्लाई करते हैं तो उसका आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा और रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 


    वैकेंसी डिटेल्स
    कुल पद :- 2590

    • अलीपुरद्वार - 437
    • रंगिया - 328
    • लुमदिंग - 1004
    • तिनसुकिया - 331
    • बोंगाईगांव - 156
    • इडल्यूएस/बीएनजीएन -185
    • डिब्रू - 149


    शैक्षणिक योग्यता: एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा स्वीकृत संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और आईटीआई के साथ 10वीं उत्तीर्ण ।  चयन प्रक्रिया चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा|
    सैलरी
    बेसिक पे : 5,200- 20,200 रुपए प्रतिमाह, ग्रेड पे : 2,400 रुपए, आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन 31 अक्टूबर 2019 तक आवेदन करें। 

    आधिकारिक वेबसाइट : https://nfr.indianrailways.gov.in/

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad