click here

  • Breaking News

    INDIAN ARMY RECRUITMENT 2019 : 152 पदो पर वैकेसी, 30 सितबर से आवेदन शुरू



    INDIAN ARMY RECRUITMENT 2019:-इंडियन आर्मी ने रीलिजस टीचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उमीदवार निर्धारित प्रारूप में 29 अक्टूबर, 2019 शाम 5 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए संबंधित विषय में डिग्री होने की आवश्यता है। ये भर्तियां 152 पदों के लिए हो रही है। ये भर्तियां पंडित, मौलवी, पादरी जैसे पदों के लिए है। लिखित परीक्षा 23 फरवरी, 2020 को आयोजित की जानी है। लिखित परीक्षा को दो पेपरों में विभाजित किया गया है और इसमें प्रत्येक पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हैं। पेपर - 1 में जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि पेपर - 2 में उमीदवारों द्वारा लागू धर्म से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

    INDIAN ARMY RECRUITMENT 2019-वैकेंसी डिटेल्स

    कुल पद : 152

    • पंडित - 118 पद
    • पंडित (गोरखा) - 7 पद
    • ग्रन्थि - 9 पद
    • मौलवी (सुन्नी) - 9 पद
    • लद्दाख के लिए मौलवी
    • (शिया) - 1 पद
    • पादरी - 4 पद
    • लद्दाख स्काउट्स के लिए बोध भिक्षु (महायान) - 4 पद


     INDIAN ARMY RECRUITMENT 2019 के लिए शैक्षणिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो या फिर संबंधित विषय में डिग्री ली हो। 

     INDIAN ARMY RECRUITMENT 2019 के लिए आयु सीमा : 25 से 34 साल, इच्छुक उमीदवार 29 अक्टूबर या इससे पहले ऑनलाइन मोड में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उमीदवार भविष्य के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। 

     INDIAN ARMY RECRUITMENT 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की महत्वपूर्ण दिनांक:-
    आवेदन की शुरुआत : 30 सितंबर, 2019, सुबह 10 बजे से
    आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर, 2019, शाम 5 बजे तक

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad