JAMMU KASHMIR POLICE RECRUITMENT 2019
जम्मू-कश्मीर पुलिस में जल्द होगी 8500 पदों पर भर्ती
जम्मू-कश्मीर पुलिस में भर्ती होने वाली महिला बटालियनों और कांस्टेबल पदों के लिए ऑफलाइन फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक जिला पुलिस कार्यालयों पर उपलब्ध रहेंगे.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 8500 भर्तियों का ऐलान किया है. पुलिस डिपार्टमेंट में इन 8500 भर्तियों के जरिए महिला कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और स्पेशल पुलिस अफसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से इन पदों पर महिला पुलिस की दो बटालियनों के लिए भर्ती बोर्ड का गठन कर दिया गया है. इन पदों के कैंडीडटे्स 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकेंगे.
8500 पदों के लिए विज्ञापन 9 मार्च को जारी किया गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस में 8500 भर्तियों का ऐलान न्यूज एजेंसी के ट्विटर के जरिए किया गया है.
महिला बटालियनों और कांस्टेबल पदों के लिए ऑफलाइन फॉर्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर तक जिला पुलिस कार्यालयों पर उपलब्ध रहेंगे. इस फॉर्म की की कीमत 300 रुपए बताई गई है.Jammu and Kashmir Police: About 8500 posts of different ranks of sub-inspectors, women constables/constables & Special Police Officers to be filled shortly. Recruitment Boards have been constituted. pic.twitter.com/6sHioeMKnG— ANI (@ANI) September 19, 2019
No comments
SUGGEST