खुशखबरी! लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना और चांदी
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 170 रुपये गिर गई है. वहीं, इस बीच चांदी के दाम 120 रुपये गिरकर 47,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है |
नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती कर देश की कंपनियों को बड़ी राहत दी है | इस कदम के बाद एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बड़ी मज़बूती आई है | इसी वजह से घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतें लगातार चौथे दिन लुढ़क गई है | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 170 रुपये गिर गई है | वहीं, इस दौरान चांदी के दाम 120 रुपये गिरकर 47,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए है | आपको बता दें कि पिछले चार दिन में सोने के भाव 700 रुपये से ज्यादा लुढ़क गए है |
सोने के नए भाव- HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 38,560 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 38,390 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है |
No comments
SUGGEST