click here

  • Breaking News

    ऑनलाइन ट्रेन टिकट हुआ सस्ता

    IRCTC ने कम किया सर्विस चार्ज


    आईआरसीटीसी ने सुविधा शुल्क (सर्विस चार्ज) में कटौती का फैसला लिया है। 1 सितंबर से ऑनलाइन ट्रेन टिकट महंगा हो गया था। दरअसल, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग करने पर 20-40 रुपए सर्विस चार्ज के रूपे में देने पड़ते थे। लेकिन आईआरसीटीसी ने इस चार्ज को घटाने का फैसला किया है। अब नॉन एसी क्लास के लिए सर्विस चार्ज 15 रुपए और एसी क्लास के लिए यह 30 रुपए होगा। इससे पहले यह 20 रुपए और 40 रुपए था।

    1 सितंबर से शुरू हुआ था सर्विस टैक्स लगना

         भीम यूपीआई की मदद से पेमेंट करने पर मिलेगा अतिरिक्त लाभ
    • अगर आप भीम यूपीआई की मदद से पेमेंट करते हैं तो नॉन एसी के लिए यह 10 रुपए और एसी क्लास के लिए 20 रुपए होगा। हालांकि, यह नियम 1 नवंबर 2019 से लागू हो रहा है।

         पहले 20 रुपए और 40 रुपए चार्ज लगता था
    • लेकिन, 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था। उसके बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से ऑनलाइन टिकट पर सर्विस चार्ज को वापस ले लिया गया था। उस वक्त नॉन-एसी के टिकट पर 20 रुपए और एसी पर 40 रुपए चार्ज लगता था। इसी नियम को 1 सितंबर 2019 से फिर लागू किया गया था।

    इतना लगेगा सर्विस चार्ज 
    • स्लीपर क्लास का ई-टिकट बुक करने 15 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। 
    • जबकि एसी क्लास के ई-टिकट बुक करने पर 30 रुपए सर्विस चार्ज देने होंगे। 
    • 01 नवम्बर से यूपीआई/भीम से स्लीपर के ई टिकट का पेमेंट करने पर 10 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा। 
    • 01 नवम्बर से यूपीआई/भीम से एसी टिकट का पेमेंट करने पर 20 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad