click here

  • Breaking News

    SSC JHT RECUITMENT 2019

    एसएससी हिन्दी ट्रांसलेटर की भर्ति, पढ़े पूरी जानकारी 


    SSC JHT 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक भर्ती 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी विभिन्न विभागों के लिए जेएचटी (जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर) व एसएचटी (सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर) पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर, 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें | अंतिम तिथि का इंतजार ना करें क्योंकि अंतिम दिनों में वेबसाइट पर लोड बढ़ने से साईट बंद हो जाती है | इसलिए इस परेशानी बचने के लिए समय रहते ही आवेदन ऑनलाइन कर ले | 

    महत्वपूर्ण दिनांक:-
    फॉर्म चालू होने कि दिनांक -   27/08/2019
    फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :-  26/09/2019(17:00)
    ऑनलाइन फीस भरने कि अंतिम तिथि -  28/09/2019(17:00:
    ऑफ़लाइन चालन निकलने की अंतिम तिथि :- 28/09/2019(17:00)
    ऑफ़लाइन चलन द्वारा फीस भरने की अंतिम तिथि :-30/09/2019(बैंक के समय मे)
    कंप्यूटर आधारित PAPER I :- 26/11/2019
    SECOND PAPER II- NOTIFY LATER

    फी की जानकारी :-

    आवेदन की फीस 100/- रुपए है। जिसे BHIM UPI, नेट बैंकिंग, मास्टरकार्ड, वीसा, माइस्ट्रो, रूपे जैसे क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भरा जा सकता है। इसके अलावा SBI की ब्रांच में SBI चालान बनवाकर भी भरा जा सकता है। महिला अभ्यर्थियों, आरक्षित वर्गों (SC/ST), दिव्यांगों और एक्स-सर्विसमैन में से आरक्षण के पात्रों के लिए फीस में छूट का प्रावधान भी है।


    इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in के जरिए 26 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी, 2020 से की जाएगी। 

    READ FULL NOTIFICATION:-


    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad