श्री गंगानगर -जिला हस्पताल का नया ऑपरेशन थिएटर का आज शुभारम्भ
जिला हस्पताल का नया ऑपरेशन थिएटर का आज शुभारम्भ
- करोड़ो कि लागत से नये भवन का निर्माण
श्री गंगानगर| जिला हस्पताल में एमसीएच भवन
में ऑपरेशन थिएटर जा आज शुभारम्भ कर दिया है| इस थिएटर का पीएम ओ डॉ. केएस का ने
रिबन काटकर शुभारम्भ किया | इस अवसर पर एमसीएच प्रभारी डॉ. मुकेश स्वामी, उप
नियंत्रक डॉ. प्रेम बजाज, ब्लड बैंक प्रभारी एमएन मित्तल, डॉ. राजेन्द्र कुमार,
नर्सिंग अधीक्षक एसके लखेसर, रविन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर और
नर्सिंग कर्मचारी मौजूद थे | काफी समय से महिला ऑपरेशन थिएटर कि समस्या थी | इस
कारण पुराने भवन में सिजियन जैसे ऑपरेशन करने पड़ते थे | एमसीएच भवन से ऑपरेशन
थिएटर काफी दूर होने के कारण मरीजों और डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था
| इसी समस्या को देखते हुए 5 करोड़ की लागत से एमसीएच भवन का निर्माण करवाया गया था
| करीब 3 बर्ष पहले ऑपरेशन थिएटर एमसीएच भवन का निर्माण कार्य पूरा क्र लिया गया
था |
No comments
SUGGEST