click here

  • Breaking News

    JEE Main 2020

    2 सितंबर से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन


    NTA JEE Main 2020: जेईई मेन (Joint Entrance Examination, JEE Main 2019)) जनवरी 2020 परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है | नेशनल टेस्‍टिंग एंजेसी (NTA) के मुताबिक रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर से शुरू होंगे | इच्छुक स्टूडेंट्स एनटीए जेईई मेन (NTA JEE Main) की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in और nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | वहीं परीक्षा 6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित कराई जाएगी, जबकि परीक्षा (JEE Main Exam) का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा | ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी | परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन 30 सितंबर को बंद हो जाएगा और एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे |
    वहीं साल में दूसरी बार होने वाली परीक्षा का आयोजन 9 से 13 2019 अप्रैल के बीच होंगा | साथ ही इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 7 फरवरी से 7 मार्च 2020 तक चलेगा | एडमिट कार्ड 16 मार्च से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे और जेईई मेन का परिणाम 30 अप्रैल को होगा |
    पहली बार जेईई मेन परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि स्टूडेंट्स दोनों परीक्षाओं की जगह सिर्फ एक परीक्षा में भी भाग ले सकते हैं. वे चाहे तो जनवरी या अप्रैल में होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते हैं |
    जनवरी और अप्रैल दोनों परीक्षा आयोजित करने के बाद पर्सेंटाइल स्कोर बनाने वाली अलग-अलग रैंक लिस्‍ट घोषित की जाएंगी | इसके तहत टॉप 2,45,000 में रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा देने के काबिल होंगे |
    विदेशी नागरिकों के लिए अनिवार्य होगी परीक्षा  
    ऐसे विदेशी छात्र जो, भारत में एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्त पोषित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं उन्हें ये प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य होगा | वहीं बता दें कि परीक्षा भी साल में हर बार की तरह दो बार आयोजित की जाएगी | पहली जनवरी में और दूसरा अप्रैल में परीक्षा कराई जाएगी |

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad