click here

  • Breaking News

    ISRO recruitment 2019:इसरो में 12वीं पास के लिए जॉब



    ISRO recruitment 2019: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) ने ह्यूमन स्‍पेस फ्लाइट सेंटर (Human Space Flight Center) के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कुल अलग-अलग 86 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके तहत फिटर के कुल 20, फिटर - 20 और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 15 के पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 13 सितंबर तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. सेलेक्‍ट होने वाले कैंड्डीटेस को टेक्‍नीशियन और ड्राफ्टमैन के पदों पर भर्ती होने वाले उम्‍मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 दिए जाएंगे. वहीं टेक्‍निकल असिस्‍टेंट के पद  पर सेलेक्‍ट होने वाले अभ्‍यर्थियों को  44,900 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
    एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन: 
    इस पोस्‍ट पर आवेदन करने लिए आवेदकों को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 12वीं पास होने के साथ-साथ आईटीआई का प्रमाणपत्र होना चाहिए.
    इन पदों पर होंगी भर्तियां 


    • फिटर - 20
    • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 15
    • प्लम्बर - 2
    • वेल्डर - 1
    • मशीनी - 1
    • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल - 10
    • ड्राफ्ट्समैन इलेक्ट्रिकल - 2
    • तकनीकी सहायक मैकेनिकल - 20
    • तकनीकी सहायक इलेक्ट्रॉनिक्स - 12
    • तकनीकी सहायक सिविल – 3

    ऐसे भरें अपना फॉर्म

    1: आधिकारिक वेबसाइट, isro.gov.in पर जाएं
    2:यहां careers’ सेक्‍शन पर क्लिक करें
    3:अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा
    4:यहां HSFC लिंक पर क्‍लकि करें.
    5:अब पूरा फॉर्म अच्‍छी तरह पढ़कर भर दें
    6:फीस का भुगतान कर दें और उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें
    फीस: 
    उम्‍मीदवारों को इस पोस्‍ट के लिए 250 रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा| ये होनी चाहिए उम्र

    उम्‍मीदवारों की उम्र 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 40 साल से अधिक तक हो सकती है.

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad