click here

  • Breaking News

    धूम स्केटिंग क्लब द्वारा मैराथन का आयोजन

    बच्चों ने दिया पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश-


    श्रीगंगानगर। धूम स्केटिंग क्लब द्वारा महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर में स्केटिंग मैराथन का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। 
    क्लब के एमडी अनिल सोनी ने बताया कि इस मैराथन में पीलीबंगा हनुमानगढ़, सूरतगढ,़ पदमपुर, गजसिंहपुर, डबवाली के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मैराथन में सूरतगढ़  व श्रीगंगानगर से आए सीनियर स्केटिंग कोच अरुण व संजय ने बताया कि यह मैराथन सुबह से दोपहर 2 बजे तक लगातार चली, जिसमें ढाई वर्ष के हार्दिक राठी का अपनी आयु से अधिक चलना आकर्षण का केंद्र बना रहा। 4 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। मैराथन के बाद स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। पुरस्कारों की व्यवस्था मिस्टर ब्रेन एक्स्पर्ट व एमबीईफन के संचालन नरेश व मदन मटोरिया पदमपुर द्वारा करवाया गया। 
    इसी दौरान महाराजा अग्रसेन स्कूल की तरफ से सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था करवाई। स्कूल ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव विजय मुंडावाला, प्रधानाध्यापिका अनामिका दाधीच, उप प्रधान अध्यापिका विनीता महाजन, युवा नेता लोकेश सिहाग, पूर्व सरपंच नेतेवाला सुरेंद्र पारीक, डॉ. दिनेश किलानिया, डॉ. संजय राठी, व्यवसाई सुभाष जटवाल व विकास दाधीच मौजूद रहे। 
    पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बच्चों ने स्केट्स पर स्टंट दिखा कर तालियां बटोरी। कुछ बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन भी किया गया। कोच नरेंद्र की देख-रेख में हुआ। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने में वेद अजय छत्रपाल, सोनू ठाकुर, पुष्पा का सहयोग रहा।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad