बच्चों ने स्कूल पर लगाया ताला
सत्र के बीच में अध्यापकों के तबादले होने के बाद अब आंदोलन भी होने लगे
![]() |
धरना प्रदर्शन करते बच्चे |
श्रीगंगानगर। सत्र के बीच में अध्यापकों के तबादले होने के बाद अब आंदोलन भी होने लगे हैं। सीमावर्ती गांव नग्गी में अनेक अध्यापकों और प्रधानाचार्य का तबादला होने के बाद सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में तालाबंदी कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार नग्गी गांव स्थित सरदारसिंहपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल सहित हिन्दी, सामाजिक विज्ञान सहित अनेक विषय के अध्यापकों के तबादले पिछले दिनों सरकार ने कर दिये। पूर्व में ही अनेक पद रिक्त थे। सरकार ने अब सिर्फ हिन्दी के पद पर ही नियुक्ति की है। अनेक अध्यापकों के पद रिक्त होने के विरोध में आज स्कूली बच्चों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। आज महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में भी कार्यक्रम होना था किंतु वह भी प्रभावित हुआ। मामले की जानकारी उपखण्ड व जिलास्तर पर पहुंचने के बावजूद कोई भी अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है। अध्यापकों के पद रिक्त हो जाने से बच्चों को भारी परेशानी हो रही है।
No comments
SUGGEST