click here

  • Breaking News

    पीएम मोदी ने जारी किया 150 रुपये का सिक्का

    महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 150 रुपये मूल्य स्मारक सिक्का जारी किया


    प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 150 रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का जारी किया | इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की |ससे पहले पीएम मोदी ने 24 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र वाला 100 रुपया का सिक्का जारी किया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर में पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भी 75 रु. का सिक्का जारी हो चुका है। मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित की, वहां संग्रहालय गये और छात्रों से संवाद किया | मोदी इसके साथ ही आश्रम स्थित गांधीजी के आवास हृदय कुंज भी गये |
    मोदी ने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार भी लिखे | वह आश्रम में करीब 20 मिनट रुके | उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे | गांधी ने आश्रम की स्थापना दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद 1917 में की थी और वह वहां पर 1930 तक रहे | वह 1930 में वहां से दांडी यात्रा पर निकले और कहा कि वह आश्रम तभी लौटेंगे जब भारत को स्वतंत्रता मिल जायेगी |

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad