click here

  • Breaking News

    E-media Creative: हथियारों की नोक पर ट्रक लूटने के मामले में चार काबू

    - पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोडशन वारंट पर आज श्रीगंगानगर लाई


    श्रीगंगानगर। सदर थाना क्षेत्र में हथियारों की नोक पर घोड़ा ट्रक लूटने के मामले में पुलिस पुलिस चार बदमाशों को पंजाब की कपूरथला जेल से प्रोडशन वारंट पर आज श्रीगंगानगर लेकर आई। चारों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां पूछताछ के लिए सभी का तीन दिन का रिमांड लिया है। रिमांड अवधि के दौरान इनसे लूट-चोरी की अन्य वारदातों के खुलने की संभावना जताई जा रही है। सदर पुलिस के मुताबिक सूरतगढ़ बाइपास पर विगत दिनों अज्ञात बदमाश पिस्तौल की नोक पर घोड़ा ट्रक लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में अज्ञात व्यतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच- पड़ताल शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि श्रीेगंगानगर में वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे पंजाब चले गए। वहां भी उन्होंने एक गाड़ी लूटी। पंजाब पुलिस ने इन बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली। सदर पुलिस ने बताया कि पंजाब की कपूरथला जेल में हैप्पी उर्फ हरप्रीत, गोपी उर्फ गुरप्रीत, अवकाश उर्फ लड्डू व जस्सी नामक बदमाश बंद थे। पंजाब पुलिस को पूछताछ के दौरान इन्होंने श्रीगंगानगर में भी ट्रक लूटने की वारदात करने की बात स्वीकार की थी। इस पर सदर पुलिस की एक टीम कपूरथला पहुंची और जहां से चारों को प्रोड शन वारंट के आधार पर श्रीगंगानगर लाया गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त चारों शातिर बदमाश है और इन पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad