click here

  • Breaking News

    लेजर लाइट्स से सहकार भवन पर महात्मा गांधी की इमेज को किया प्रदर्शित

    महात्मा गांधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर
    जयपुर। महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर को रात्रि यहां सहकार भवन पर लेजर लाइट्स से महात्मा गांधी की इमेज को प्रदर्शित किया गया। 2 अक्टूबर को भी सहकार भवन पर गांधी की इमेज को देखा जा सकता है। रजिस्ट्रार सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने इसका उद्घाटन किया।


    डॉ. पवन ने बताया कि ग्राफिक डिजाईन के माध्यम से महात्मा गांधी के चित्र को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें उनकी ब्लैक एण्ड वाईट इमेज, तिरंगे के रूप का इमेज एवं एनीमेशन की तरह फुल इमेज शामिल है। प्रारंभ में लेजर से आउटलाइन बनाकर प्रोजेक्शन में लिंक कर गांधी की इमेज को प्रदर्शित किया गया फिर उसे लेजर एण्ड प्रोजेक्ट के माध्यम से भी प्रदर्शित किया गया।


               उन्होंने बताया कि लेजर शो से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इमेज को प्रदर्शित करने के पीछे यह सोच है कि गांधी जी जैसे महापुरूष के जीवन के आदर्शाे, मूल्यों एवं उनके विचारों को आज पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है और उनकी प्रासंगिकता को युगों-युगों तक बनाए रखने एवं विश्व में सद्भाव की उनकी सोच को जन-जन तक पहुंचाने का यह एक प्रयास है।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad