E-media creative : आज वकीलों ने किया एसपी कार्यालय सामने प्रदर्शन
श्रीगंगानगर। कई दिनों से वकीलों का रोष आज एसपी कार्यालय के सामने फुट पड़ा। बार संघ के एक सदस्य को नारको टेस्ट के लिए नोटिस भेजे जाने के बाद अधिवक्ताओं ने आज उग्र होकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संघ के सदस्य आज जुलूस के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां बैरिकेट्स लगाकर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जो कामयाब नहीं हो पाया। बार संघ के सदस्य पिछले काफी समय से एक अधिवक्ता को कथित रूप से टारगेट करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि सीआईडी ने अधिवक्ता को अपनी जांच में बालिका के साथ यौन उत्पीडऩ के मामले में बरी कर दिया किंतु इसके बावजूद उक्त अधिवक्ता को बार-बार पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते टारगेट कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पुलिस ने अधिवक्ता का नारको टेस्ट के लिए उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था। इसी के बाद से ही वकीलों ने वर्क सस्पैंड और अन्य स्तर पर अपना विरोध जारी रखा हुआ है। महिला थाना पुलिस पूर्व में अधिवक्ता को गिर–तार कर जेल भिजवा दिया था। इसके बाद जांच बदली तो सीआईडी ने वकील को निर्दोष मानते हुए अदालत से उसको रिहा करने की गुजारिश की थी। अब पुन: पुलिस ने नार्को टेस्ट के लिए नोटिस जारी कर दिया।
No comments
SUGGEST