SSC CGL 2017 Final Result
CGL व CHSL के परिणाम की दिनांक घोषित
कर्मचारी चयन आयोग(STAFF SELECTION COMMISSION) द्वारा CGL AND CSGL EXAM 2017 के रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी नोटिस के मुताबिक सीजीएल 2017 फाइनल रिजल्ट SSC CGL 2017 Result 15 नवंबर 2019 को जारी किया जाएगा। वहीं, सीएचएसएल परीक्षा 2017 का फाइनल रिजल्ट 20 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा। Combined Graduate Level Examination, 2018 (Tier-II) का रिजल्ट 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। SSC MTS 2018 का रिजल्ट भी 25 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। सीजीएल 2017 के तहत केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले विभिन्न प्रकार के 8125 पदों पर चयन किया जाएगा। इनमें 4238 पद अनारक्षित, 1318 एससी, 653 एसटी और 1916 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। 35990 अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 31 अगस्त 2019 को हो चुकी है और मूल्यांकन का काम चल रहा है।
एसएससी परीक्षाओं में धांधली जैसे पेपर लीक आदि का विवाद उठने के बाद आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम जारी करने में रोक लगा दी थी।
SSC CGL EXAMINATION का आयोजन केंद्र सरकार के मंत्रालयों में स्टाफ की भर्ती करने के लिए किया जाता है। एसएससी सीजीएल की पिछली परीक्षाओं में धांधली बरतने का आरोप लगा था।
एसएससी हर साल सात प्रकार की परीक्षाएं आयोजित कराता है। इसमें टायर 1, टायर II, टायर III और टायर IV परीक्षाएं होती हैं जिनमें उम्मीदवार की मैथ और अग्रेजी का परीक्षा होने के साथ ही उसके कम्प्यूटर ज्ञान का पता लगाया जाता है।
सरकारी आंकड़ो के अनुसार सीजीएल टायर I में 15.43 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिसमें करीब दो लाख उम्मीदवारों ने टायर II की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया था। टायर II(Tier-II) का रिजल्ट जून 2017 में जारी कर दिया गया था जबकि टायर III(Tier-III) का आयोजन जुलाई 2018 में किया गया था।
No comments
SUGGEST