click here

  • Breaking News

    पाक से रवाना हुआ गुरूनानक देव जी का नगर कीर्तन 13 को गंगानगर पहुंचेगा

    • गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह में होगा रात्रि विश्राम
    • 15 से 19 अक्टूबर तक चलेगा महान कथा कीर्तन दरबार


    श्रीगंगानगर। श्री गुरूनानक देव जी  की पवित्र जन्मस्थली ननकाना साहिब गुरूद्वारा (पाकिस्तान) से शुरू हुई ऐतिहासिक अन्तर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन की गवाह क्षेत्र की समूह सिख संगत अक्टूबर माह की 13 तारीख को बनेगी। इस नगर कीर्तन के श्रीगंगानगर पहुंचने पर हजारों की सिख संगत द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इस संबंध में पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें तैयारियों को लेेकर विस्तार से चर्चा की गई। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह कंग ने बताया कि हिन्दुस्तान के इतिहास में पहला अवसर है, जब श्री गुरूनानक देव जी की पवित्र स्थली ननकाना साहिब से रवाना होकर यह पवित्र नगर कीर्तन देश के कौने-कौने तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि इस नगर कीर्तन में विशेष पालकी साहिब में ननकाना साहिब से आया श्री गुरूग्रंथ साहिब जी का स्वरूप होगा। दूसरी विशेष गाड़ी में गुरूनानक देवजी की खड़ांवां, तेरह-तेरह तोलने वाले मोदीखाना के बाट, वस्त्र और श्री गुरूहरगोविन्द साहिब व श्री गुरूगोविन्द सिंह जी के ऐतिहासिक शस्त्र होंगे। नगर कीर्तन का हर जगह पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया जा रहा है। साहिब श्री गुरूनानक देव जी के 550 सालां प्रकाश पूरब को समर्पित यह पवित्र अन्तर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन शिरोमणि  गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा  निकाला जा रहा है, जो मंगलवार को मुंबई पहुंचा। यह नगर कीर्तन 13 अक्टूबर रविवार की शाम 4 बजे हनुमानगढ़ रोड स्थित रिद्धि सिद्धि कॉलोनी पहुंचेगा, जहां स्वागत के लिए हजारों की संख्या में सिख संगत पहुंचेगी। चहल चौक, खीची चौक, सुखाडिय़ा सर्किल, बीरबल चौक, कोडा चौक और उधम सिंह चौक होते हुए यह नगर कीर्तन पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा धन-धन बाबा दीप सिंह पहुंचेगा, जहां रात्रि विश्राम होगा। इस दिन रात्रि को समागम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कविशर गुरजीत सिंह (एमए), भाई गुरमीत सिंह और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक प्रवीण सिंह हाजिरी भरेंगे। 14 अक्टूबर को सुबह आयोजित होने वाले समागम में ढाडी भाई सुखचेन सिंह शाहपीनी, अमृतपाल सिंह व शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी से बहादर सिंह ढपाली हाजिरी भरेंगे। कंग ने बताया कि इसी दिन सुबह 8 बजे गुरूद्वारा से अन्तर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह रवाना होकर 5 ए गुरूद्वारा होते हुए अबोहर के लिए रवाना होगा। इसके बाद महान कथा कीर्तन दरबार सजाया जाएगा, जो 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा। महान कथा कीर्तन दरबार के पहले दिन यानी, 15 अक्टूबर को कथावाचक नवतेज सिंह, 16 अक्टूबर को अमृतसर साहिब से हजुरी रागी कुलदीप सिंह, 17 अक्टूबर को हजुरी रागी रविन्द्र सिंह, 18 अक्टूबर को हजुरी रागी भाई बलविन्द्र सिंह लोपोके व 19 अक्टूबर को हजुरी रागी गुरकीरत सिंह कथा-कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। सुरजीत सिंह कंग ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन सहित सभी आयोजनों के सफल आयोजनों के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। गुरूद्वारा की भी भव्य और आकर्षक सजावट की जाएगी। 13 अक्टूबर को जब नगर कीर्तन यहां पहुंचेगा, तो उसके स्वागत के लिए जगह-जगह पर स्वागत दरबार बनाए जाएंगे। इसके अलावा पुष्प वर्षा भी जगह-जगह की जाएगी। इनके अलावा गुरूद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह शहीद के हजुरी रागी दलीप सिंह और हजुरी रागी भूपेन्द्र सिंह कमल भी कथा-कीर्तन करेंगे। बैठक में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह कंगजसपाल जीत सिंह, मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा, एडवोकेट कुलवंत सिंह संधु, सुखदेव सिंह मान, सतनाम सिंह लाडा, हरप्रीत सिंह बबलू, लवप्रीत सिंह बराड़, कुलविन्द्र सिंह राजू, अरविन्दर सिंह शप्पू, गुरबचन सिंह कोचर, हरजीत सिंह जौली, सौदागर सिंह, नोनिहाल सिंह, जितेन्द्रपाल सिंह पाली, सिख मिशन राजस्थान से बहादर सिंह ढपाली, गुरवचन सिंह वासन, भुपेन्द्र कौर टुरना, हरदर्शन सिंह, सुखमनी सेवा सोसायटी से मनजीत सिंह, गुरूद्वारा 5 ए से बाबा रेशम सिंह सहित विभिन्न गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों-सदस्यों ने भाग लिया।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad