click here

  • Breaking News

    राज्य में श्रीगंगानगर सहित 10 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे


    • श्रीगंगानगरजैसलमेरकरौलीनागौरसिरोहीबूंदीचित्तौड़गढ़ ,बारांअलवर और बांसवाड़ा शामिल
    • केंद्र सरकार ने भी लगाई मोहर 


    सांकेतिक इमेज

    श्रीगंगानगर। जिले मुख्यालय पर कई वर्षो से सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग कई सामाजिक संस्थाएं कर रही थी| वही लोगो को इस मेडिकल कॉलेज से विकास कि संभावनाए नज़र आ रही थी | वही अब मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यर्थियो को एमबीएस की पढ़ाई के लिए दूरस्थ स्थानों पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी | काफ़ी लम्बे समय के इंतजार के बाद मेडिकल कॉलेज बनना अब तय हो गया है | इसके लिए राज्य की तरफ से फिर से प्रयास शुरू कर दिए गए है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में दस सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने है | इनमें श्री गंगानगर का नाम शामिल है | पप्रत्येक कॉलेज के लिए सरकार ने 325 करोड़ देगी | सम्भावना है कि मार्च से निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा |

      चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की कमी से जूझ रहे प्रदेश के चिकित्सा विभाग के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल राज्य सरकार प्रदेश में 10 और नए मेडिकल कॉलेज खोलना चाहती है, इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को भेजेगी, केंद्र की मंजूरी के बाद मेडिकल कॉलेज के कार्य में तेजी आ जाएगी।

      कॉलेजों को लेकर चिकित्सा विभाग भी प्रोजेक्ट तैयार करने में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। प्रदेश की बात करें तो इस वक्त राज्य में 14 सरकारी और 8 निजी मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, जिनमें करीब 3 हजार से अधिक स्टूडेंट्स एमबीबीएस कर रहे हैं।

     वहीं अब सरकार ने प्रदेश के ऐसे जिले चिन्हित किए हैं जहां 10 नए मेडिकल कॉलेज और खोले जाएंगे। इनमें श्रीगंगानगर, जैसलमेर, करौली, नागौर, सिरोही, बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,बारां, अलवर और बांसवाड़ा शामिल हैं, इन मेडिकल कॉलेजों के लिए इन स्थानों पर जमीन का चिन्हीकरण किया जा चुका है। अब इन्हें लेकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम चल रहा है। यह श्री गंगानगर व अन्य जिलो के लोगो के लिए एक राहत की है |

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad