click here

  • Breaking News

    13 हज़ार से भी कम है शियोमी के नए फोन Mi A3 की कीमत, तीन कैमरा, 6GB रैम और भी है बहुत कुछ

    इस फोन की सबसे खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा है | बजट फोन होने के बावजूद फोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है |


    शियोमी (Xiaomi) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Mi A3 लॉन्च कर दिया है | इस फोन की सबसे खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा है | कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 4GB+ 64GB वेरिएंट की है | वहीं इसके 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 15,999 रुपये देने होंगे| 



    बजट फोन होने के बावजूद फोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है | Mi A3 में 6.01 इंच की फुल HD डिस्प्ले  दिया गया है | फोन में AMOLED पैनल दिया गया है, जिसका बॉडी टु स्क्रीन रेशियो 80.3% का है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है |  यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 665 पर काम करता है | फोन को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है|इनमें  Not Just Blue, More than white और Kind of grey शामिल हैं |
    फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi A3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है | इसका प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का, जबकि तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है | इसके कैमरे में एलईडी फ्लैश, एचडीआर और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं | सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |
    पावर के लिए फोन में 4030 mAh की बैटरी दी है | ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो 18W का है |कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C, A GPS, FM Radio और Wifi जैसे फीचर्स मौजूद हैं |

    Buy  Now- Click Here

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad