click here

  • Breaking News

    भारतीय डाक विभाग इन राज्यों में करेगा 10,000 कैंडीडेट्स की भर्ती

    indian post vacancy, bharatiy dak vibhag bharti

    इंडिया पोस्ट ऑफिस की ओर से निकाले इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख बढ़ाकर 29 सितंबर कर दी गई है.
    इंडिया पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवक, स्टाफ कार ड्राइवर और अन्य पदों के लिए कुल 10,000 वैकेंसी निकाली हैं. भारतीय डाक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडीडेट्स को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 4 सितंबर बताई गई थी. लेकिन ये तारीख बढ़ाकर पहले 16 और अब 29 सितंबर कर दी गई है.

    इन राज्यों में होगी पोस्टिंग

    • असम (919 पोस्ट)
    • बिहार (1063 पद)
    • गुजरात (2510 पोस्ट)
    • कर्नाटक (2637 पद)
    • केरल (2086 पोस्ट)
    • पंजाब (851 पद)


    एजुकेशन क्वालीफिकेशन- इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो और उन्होंने बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स किया हो.
    उम्र सीमा- अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 40 साल तक हो. उम्र की गणना 6 जून 2019 के आधार पर की जाएगी.

    ऐसे करें अप्लाई-
    • सबसे पहले कैंडीडेट्स खुद को रजिस्ट्रेशन मोड्यूल नें रजिस्टर कर, रजिस्ट्रेशन नंबर लें.
    • फीस पे करें. ऑफलाइन पेमेंट किसी भी हेड पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं.
    • एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, सबमिट करने से पहले प्री-व्यू का प्रिंट आउट ले लें.

    देखें ऑफिशियल वेबसाइट- https://appost.in/gdsonline/Home.aspx

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad