GATE 2020 : आज है आवेदन की आखिरी तारीख
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने ग्रेजुअट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 के लिए रजिल्ट्रेशन नहीं किया है तो जल्द आवेदन कर लें। कल यानी 24 सितंबर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है।
आपको बता दें कि लेट फीस के साथ आवेदन करने की तारीख 1 अक्टूबर, 2019 है। इस तारीख तक आवेदक लेट फीस जमा करके परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड गेट की वेबसाइट से 3 जनवरी 2020 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। । परीक्षा 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को होनी है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक चलेगी।
परीक्षा पैटर्न: गेट 2020 कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा। जिसमें कुल 65 प्रश्न के लिए 100 अंक निर्धारित है। परीक्षा दो खंडों में आयोजित की जानी है। जिसमें सामान्य योग्यता (15 अंक), इंजीनियरिंग गणित (10-13 अंक) और कोर इंजीनियरिंग के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा परिणाम की घोषणा के तीन साल बाद तक गेट का स्कोर मान्य है। गेट 2020 के आधार पर छात्र, आईआईएससी और आईआईटी में पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश के पात्र होंगे। वे सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन करने के पात्र होंगे।
No comments
SUGGEST