- कार में थे एक ही परिवार के 8 सदस्य
- पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ हादसा, सभी कार सवार जा रहे थे चार साल के बाबा से आशीर्वाद
फाजिल्का। चार साल के बाबा से आशीर्वाद लेने जा रहे थे | पंजाब के फाजिल्का जिले में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार को नहर में गिरते ख आसपास मौजूद लोगों ने बचाव का प्रयास किया। इस दौरान जैसे-तैसे एक जने को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, वहीं चार बच्चों सहित छह जनों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एक जने की अभी भी तलाश की जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। कार सवार सभी आठ लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो आज सुबह अपने घर से गांव अचडक़ी में चार साल के बाबा से आर्शीवाद लेने के लिए जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार फाजिल्का जिले के गांव अमरपुरा में रहने वाले एक ही परिवार के आठ सदस्य सैंट्रो कार पर सवार होकर अचडक़ी गांव के लिए रवाना हुए। बताया जाता है कि इस कार में 3 बच्चे, 2 महिलाएं व 3 पुरुष सवार थे, जो एक ही परिवार के सदस्य हैं। जैसे ही उत कार मीरा गला गांव के पास गंग कैनाल नहर पर पहुंची, तभी चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में जा गिरी।
इससे कार में चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने जैसे ही कार को नहर में गिरते देखा, उन्होंने बचाव का प्रयास शुरू कर दिया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। डीएसपी जगदीश कुमार ने बताया कि कार के नहर में गिरने की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों व अन्य
ग्रामीणों की मदद से ट्रैटर के सहारे उत कार को निकाला गया। कार में से दो महिलाओं, एक पुरुष व तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एक व्यति को
सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं एक जने की तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान लखविन्द्र सिंह (16), सोना (4), सिमरनजीत (8), साजन (6), स्वर्ण कौर और कुलविन्द्र कौर के रूप में हुई। सभी आठों जने एक ही परिवार से हैं, जो अचडक़ी गांव में चार साल के बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए जा रहे थे।
No comments
SUGGEST