click here

  • Breaking News

    रेलवे : नॉन एसी/एसी क्लास का रेट बढ़ा, चार्ज आज से लागू





    श्रीगंगानगर l आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर 1 सितंबर से सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) लगेगा। नॉन एसी के टिकट पर 15 रुपए और एसी क्लास पर 30 रुपए चार्ज लगेगा। जीएसटी अलग से लागू होगा। आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे की केटरिंग, ट्यूरिज्म और ऑनलाइन टिकटिंग यूनिट है।सरकार ने 3 साल पहले आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिए थे। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया गया। उस वक्त नॉन-एसी के टिकट पर 20 रुपए और एसी पर 40 रुपए चार्ज लगता था।
    नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद आईआरसीटीसी ने जून 2017 तक के लिए सर्विस चार्ज में छूट दी थी। बाद में इसे आगे बढ़ाती रही। रेलवे बोर्ड अब सर्विस चार्ज फिर से शुरू करने की मंजूरी दे चुका है। अधिकारियों का कहना है कि सर्विस चार्ज हटाने की वजह से वित्त वर्ष 2016-17 में इंटरनेट टिकट रेवेन्यू 26% घट गया था।पहले 20 रुपए और 40 रुपए चार्ज लगता था। सर्विस चार्ज खत्म करने से इंटरनेट टिकट रेवेन्यू 26% घट गया था

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad