click here

  • Breaking News

    हाईटेक रामलीला की टेक्नीक की बारीश ने फेल

    - रामलीला ग्राउंड सहित कई स्थानों पर भरा पानी


    श्रीगंगानगर। कल हुई बरसात ने रामलीला कलाकारों के मुसीबत खड़ी कर दी। जिले में चल रही गोल्डन जुबली व हाईटेक रामलीला को अस्थाई रूप से बंद करना पड़ा, क्योंकि बरसात का पानी सुखाडिय़ा सर्किल स्थित रामलीला ग्राउंड में भर गया, जहां रामलीला का संचालन किया जा रहा था। कल मंगलवार को रामलीला होगी या नहीं इसपर चिंता के बादल मंडरा रहे हैं। हनुमानराम नाटक समिति की ओर से गोल्डन जुबली रामलीला के मंचन स्थ्ज्ञल रामलीला मैदान में पानी भरा होने के कारण कल रात केवल प्रार्थना व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
    वहीं गोपीराम गोयल की बगीची में श्री रामलीला सेवा समिति के कलारों द्वारा हाईटेक रामलीला का मंच होना था, जो बारिश के कारण रूक गया। आज रामलीला का विधिवत मंचन होगा। समिति के अध्यक्ष कृष्ण गुनेजा से मिली जानकारी के अनुसार आज रावण-नंदीगण, वेदवती-रावण व श्रवण मरण लीला प्रसंगों का मंचन किया जायेगा। गौरतलब है कि शहरभर में कल हई जोरदार बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी जमा हो जाता है।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad