click here

  • Breaking News

    THE HARYANA STATE COOPRATIVE APEX BANK LTD. CLERK RECRUITMENT 2019

    द हरयाणा स्टेट को-ओपरेटिव अपैक्स  बैंक लिमिटेड  क्लर्क भर्ती 2019

    THE HARYANA STATE COOPRATIVE BANK. THE HARYANA COOPRATIVE BANK RECRUITMENT 2019, THE HARYANA STATE COOPRATIVE BANK OFFICIAL WEBSITE

    द हरियाणा स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड ने क्लर्क के 978 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसमें  क्लर्क, जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर अकाउंटेंट और असिस्टेंट मैनेजर/ डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनकी पोस्टिंग  हरियाणा स्टेट को-ऑपरोटिव बैंक, चंडीगढ़ समेत अन्य 18 डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेशन बैंकों में की जाएगी । इसमें परीक्षा  आईबीपीएस कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन करेगा। आरक्षण का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासियों को ही  दिया जाएगा। अन्य राज्य के सभी उम्मीदवारों को सामान्य  श्रेणी के तहत आवेदन पत्र भरना  होगा। इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार बिना अंतिम तिथि का इंतजार किये  ऑनलाइन आवेदन करें । ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 है। 
    क्लर्क, कुल पद : 790 (अनारक्षित : 218)
    बैंकों की डिटेल निम्न प्रकार है :-
    • अंबाला, पद : 44 (अनारक्षित : 11)
    • भिवानी, पद : 64 (अनारक्षित : 18)
    • फरीदाबाद, पद : 53 (अनारक्षित : 09)
    • फतेहाबाद, पद : 37 (अनारक्षित : 12)
    • गुरुग्राम, पद : 26 (अनारक्षित : 09)
    • पंचकुला, पद : 23 (अनारक्षित : 08)
    • करनाल, पद : 55 (अनारक्षित : 17)
    • कैथल, पद : 62 (अनारक्षित : 19)
    • कुरुक्षेत्र, पद : 37 (अनारक्षित : 12)
    • महेंद्रगढ़, पद : 22 (अनारक्षित : 09)
    • यमुना नगर, पद : 43 (अनारक्षित : 08)
    • रोहतक, पद : 25 (अनारक्षित : 10)
    • रिरसा, पद : 36 (अनारक्षित : 09)
    • सोनीपत, पद : 69 (अनारक्षित : 15)
    • जिंद, पद : 43 (अनारक्षित : 08)
    • रेवाड़ी, पद : 18 (अनारक्षित : 05)
    • पानीपत, पद : 33 (अनारक्षित : 10)
    • झज्जर, पद : 26 (अनारक्षित : 12)
    • हारको बैंक, पद : 74 (अनारक्षित : 17)

    योग्यता (उपरोक्त पद) : 
    • Graduation with 55% marks or Commerce Graduate with 50% marks from a recognized University.
    • Knowledge of Hindi/ Sanskrit upto Matric standard.

    जूनियर अकाउंटेंट, पद : 123 (अनारक्षित : 51)
    (इन बैंको में होंगी नियुक्तियां)
    • अंबाला, पद : 09 (अनारक्षित : 02)
    • भिवानी, पद : 08 (अनारक्षित : 03)
    • फरीदाबाद, पद : 07 (अनारक्षित : 03)
    • फतेहाबाद, पद : 07 (अनारक्षित : 03)
    • पंचकुला, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
    • करनाल, पद : 12 (अनारक्षित : 05)
    • कुरुक्षेत्र, पद : 08 (अनारक्षित : 03)
    • यमुना नगर, पद : 08 (अनारक्षित : 03)
    • रोहतक, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
    • रिरसा, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
    • सोनीपत, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
    • जिंद, पद : 10 (अनारक्षित : 04)
    • पानीपत, पद : 07 (अनारक्षित : 03)
    • झज्जर, पद : 05 (अनारक्षित : 04)
    • हारको बैंक, पद : 12 (अनारक्षित : 04)

    योग्यता (उपरोक्त 15 पद) : 
    • B.Com/B.A with Economics or Math/ B.Sc with Math as one of the subject with atleast 55% marks in aggregate/ B.Tech with atleast 60% marks.
    • Knowledge of Hindi/ Sanskrit upto Matric Standard.

    सीनियर अकाउंटेंट, कुल पद : 35 (अनारक्षित : 30)
    (इन बैंको में होंगी नियुक्तियां)
    • अंबाला, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
    • भिवानी, पद : 03 (अनारक्षित)
    • फरीदाबाद, पद : 02 (अनारक्षित)
    • फतेहाबाद, पद : 01 (अनारक्षित)
    • पंचकुला, पद : 01 (अनारक्षित)
    • करनाल, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
    • कुरुक्षेत्र, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
    • यमुना नगर, पद : 03 (अनारक्षित)
    • रोहतक, पद : 02 (अनारक्षित)
    • रिरसा, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
    • सोनीपत, पद : 02 (अनारक्षित)
    • जिंद, पद : 02 (अनारक्षित)
    • पानीपत, पद : 03 (अनारक्षित)
    • झज्जर, पद : 01 (अनारक्षित)

    योग्यता (उपरोक्त 14 पद) :-
    • At least graduation with 55% marks in Commerce or Science with Math or BA with Math or Economics with 3 years experience. OR At least 50% marks in M.Com or MA with Math or Economics ii) 
    • Knowledge of Hindi/ Sanskrit upto Matric Standard.

    असिस्टेंट मैनेजर/ डेवलपमेंट ऑफिसर, कुल पद : 30 (अनारक्षित : 18)
    • योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में गणित/इकोनॉमिक्स विषय के साथ बैचलर डिग्री या बीटेक डिग्री प्राप्त हो। या
    • न्यूनतम 55% अंकों के साथ गणित/इकोनॉमिक्स/कॉमर्स/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट/ सीए डिग्री प्राप्त हो। या
    • न्यूनतम 50% अंकों के साथ इकोनॉमिक्स/गणित/कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और सीएआईआईबी परीक्षा पास हो। या
    • प्रथम श्रेणी अथवा 60% अंकों के साथ बैंकिंग एंड इंश्योरेंस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 
    • कक्षा दसवीं में संस्कृत अथवा हिन्दी पढ़ी हों। 
    • वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।
    • आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
    • - अधिकतम आयु में एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग (ए)/ पिछड़ा वर्ग (बी) के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट प्राप्त होनी चाहिए।

    चयन प्रक्रिया 
    • योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी), मुख्य परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 
    • ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन चंडीगढ़/ मोहाली, अंबाला, जिंद, करनाल, पानीपत, रोहतक, हिसार, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में किया जाएगा। 
    • ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) करेगा। 

    आवेदन शुल्क 
    • Rs.600/- for General Category + GST per application - 
    • Rs.300/- + GST for SC/BCA/BCB/ EBPG(EWS) candidates of Haryana only and for female per application. -
    •  No fee for Ex-serviceman of Haryana. 

    आवेदन प्रक्रिया 
    • सबसे पहले वेबसाइट (www.harcobank.org.in) पर लॉगइन करें। 
    • होमपेज पर सबसे नीचे की ओर अदर लिंक सेक्शन में दिए गए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
    • ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां विज्ञापन शीर्षक Recruitment of Clerk, Jr. Accountant, Sr. Accountant, Assistant Manager/Development Officer in The Haryana State Co-operative Bank and 18 District Central Co-operative Banks of Haryana 2019 दिया गया है। 
    • इसके नीचे दिए गए क्लिक हियर टू डाउनलोड नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नई विंडो में रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। 
    • इसके ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद पिछले वेबपेज पर दिए गए क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
    • ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। अब ऊपर की ओर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर टैब करें। 
    • इसके बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
    • अब इसमें मांगी गई बेसिक जानकारियां दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपके ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे अपने पास नोट कर लें। 
    • इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और दाएं हाथ के अंगूठे की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अन्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचने के लिए ‘प्रीव्यू’ टैब पर क्लिक करें। 
    • इस तरह भरा हुआ आवेदन प्रदर्शित हो जाएगा। यदि कोई सुधार करना है तो ‘एडिट’ बटन पर क्लिक करें। अगर सभी जानकारियां सही हैं तो ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करें। फिर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

    महत्वपूर्ण तिथि
    • फार्म शुरू होने कि तिथि -14 अगस्त 2019
    • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2019 
    official Website-http://www.harcobank.org.in
    Read official notification:-



    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad