click here

  • Breaking News

    जान लेकर बेटों ने लिया बदला

    राजस्थान में पिता की 22 साल पहले हुई थी हत्या

    जान लेकर बेटों ने लियाबदला
    सांकेतिक फोटो
    राजस्थान के अलवर जिले में एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों ने 22 साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की गोली मारकर हत्या कर दी।
    हत्या के उस मामले में रज्जाक आरोपी था। टपुकड़ा थाने की पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीन भाइयों में से एक पुलिस विभाग में सिपाही है, तो एक भारतीय नौसेना में कार्यरत है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
    टपूकड़ा थाना प्रभारी राजीव डूडी ने कहा कि कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्यारों की तलाश में उनके आने-जाने के तमाम रास्तों की सीसीटीवी फुटेज जुटाई. इसमें संदिग्धों के चेहरों की पहचान हुई।
    उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी नौसेना के जवान बिलालदीन एवं पुलिस कांस्टेबल साकिर पुत्र अब्दुल रहमान को अब्दुल रज्जाक पर फायरिंग और हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि तीसरे भाई कुतबुद्दीन को सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad