click here

  • Breaking News

    CSIR Recruitment 2019 : साइंटिस्ट के 18 पदों पर भर्तियां




    CSIR Recruitment 2019 : साइंटिस्ट के 18 पदों पर भर्तियां






    सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, लखनऊ ने साइंटिस्ट के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 18 पदों पर भर्तियां की जांएगी। इसके तहत साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट और प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पदों पर रिक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करके इसकी प्रति को डाक के माध्यम से भेजना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 है। आवेदन की हार्डकॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2019 है। 

    साइंटिस्ट, कुल पद : 09 (अनारक्षित : 03)
    (पदों का विवरण क्षेत्र के अनुसार)

    बायोइंर्फोमेटिक्स एंड कम्यूटेशनल बायोलॉजी, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से नेचुरल साइंस में पीएचडी हो।
    न्यूरोबायोलॉजी, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्माकोलॉजी/मेडिसिन/पीडियाट्रिक्स/ न्यूरोलॉजी में एमवीएससी अथवा एमडी डिग्री प्राप्त हो। या
    • न्यूरोलॉजी से संबंधित क्षेत्र में पीएचडी हो। 

    एजिंग बायोलॉजी, पद : 01 (अनारिक्षत)
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एजिंग बायोलॉजी/ सेल देथ से संबंधित क्षेत्र में पीएचडी हो। 
    वायरोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से वायरोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी में एमवीएससी अथवा माइक्रोबायोलॉजी में एमडी डिग्री प्राप्त हो। या
    •  लाइफ साइंसेज की किसी भी शाखा में पीएचडी हो।

    केमिकल फार्माकोलॉजी, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्माकोलॉजी में एमडी डिग्री प्राप्त हो। या
    •  फार्माकोलॉजी के क्षेत्र में पीएचडी प्राप्त हो। 


    नेचुरल प्रोडक्ट केमिस्ट्री, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से नेचुरल साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी होनी चाहिए।

    फार्मास्युटिकल्स एंड बायोमेडिकल एनालिसिस, पद : 01 (अनारक्षित)
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मास्युटिकल्स के क्षेत्र में पीएचडी होनी चाहिए।

    आईपीआर मैनेजमेंट एंड बिजनेस डेवलपमेंट, पद : 01
    आर एंड डी मैनेजमेंट, पद : 01

    योग्यता (उपरोक्त दो पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बायोटेक्नोलॉजी/ केमिकल टेक्नोलॉजी में बीटेक अथवा एमएससी डिग्री के साथ इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी लॉ में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। या
    • फार्मास्युटिकल्स साइंसेज/ लाइफ साइंसेज/ लाइफ साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी हो।
    वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-11 के अनुसार 67,700 रुपये।
    आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।

    सीनियर साइंटिस्ट, कुल पद : 08 (अनारक्षित/ लेटरल एंट्री)
    (पदों का विवरण क्षेत्र के अनुसार)

    न्यूरोबायोलॉजी, पद : 01 
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूरोबायोलॉजी के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव होने के साथ एमडी/ एमवीएससी डिग्री प्राप्त हो। या
    •  नेचुरल साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। या
    • एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में पीएचडी हो। 


    एजिंग बायोलॉजी, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से नेचुरल साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी और संबंधित कार्यक्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। या
    • एमबीबीएस डिग्री के साथ एजिंग बायोलॉजी/ सेल देथ के क्षेत्र में पीएचडी हो। 


    वायरोलॉजी, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से वायरोलॉजी के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव होने के साथ एमडी/ एमवीएससी डिग्री प्राप्त हो। या
    • लाइफ साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। या
    • एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में पीएचडी हो। 


    क्लिनिकल फार्माकोलॉजी, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो। या
    • एमबीबीएस डिग्री के साथ लाइफ साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी हो। 


    टॉक्सीकोलॉजी, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से टॉक्सीकोलॉजी के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव होने के साथ एमडी/ एमवीएससी डिग्री प्राप्त हो। या
    •  नेचुरल साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। या
    •  एमबीबीएस डिग्री के साथ नेचुरल साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी हो। 


    एनालिटिकल बायोकेमिस्ट्री, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोकेमिस्ट्री/ मेडिसिन के क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव होने के साथ एमडी/ एमवीएससी डिग्री प्राप्त हो। या
    • नेचुरल साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। या
    • एमबीबीएस डिग्री के साथ बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी हो।

    मेडिकल केमिस्ट्री, पद : 01 
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल साइंसेज के किसी भी शाखा से पीएचडी हो।
    • इसके साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। 

    प्रोसेस डेवलपमेंट केमिस्ट्री, पद : 01
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में एई/ एमटेक डिग्री हो। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल कार्यकरने का अनुभव हो। या
    •  केमिकल साइंसेज में पीएचडी के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। 

    वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-12 के अनुसार 78,800 रुपये।
    आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष।
    प्रिंसिपल साइंटिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित/लेटरल एंट्री)
    योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी/ एमवीएससी डिग्री के साथ एंडोक्रिनोलॉजी के क्षेत्र में न्यूनतम पांच साल का अनुभव हो। या
    • लाइफ साइंसेज के क्षेत्र में पीएचडी के साथ न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। या
    • एमबीबीएस और पीएचडी डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो। 

    वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल-13 के अनुसार 1,23,100 रुपये।
    आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
    • अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

    चयन प्रक्रिया 
    योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 
    आवेदन शुल्क : 100 रुपये। एससी/एसटी/महिलाओं/दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
    शुल्क का भुगतान एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। 
    यहां देखें नोटिफिकेशन
    •  वेबसाइट (www.cdri.res.in) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर यहां मौजूद न्यूज सेक्शन में विज्ञापन लिंक दिया गया है।
    • शीर्षक Scientist Recruitment-2019 (Advertisement No 07/2019) New लिंक पर क्लिक करें। 
    •  ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
    •  इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। 

    आवेदन प्रक्रिया 
    • CLICK HERE TO APPY
    • दी गई वेबसाइट (https://recruit.cdri.res.in) पर लॉगइन करें। 
    • होमपेज पर नीचे की ओर स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन (ऑनलाइन) लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया वेबपेज खुल जाएगा। 
    • अब आवेदित पद के आगे दिए गए रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। 
    • इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी से दर्ज करें। इसके बाद अंत में दिए कैप्चा कोड को भरकर सब्मिट बटन पर टैब करें। 
    •  इसके बाद प्राप्त लॉगइन डिटेल्स की सहायता से लॉगइन करें और अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। 
    • आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकालें। इसे मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों के साथ संलग्न करें। 
    • इसके बाद आवेदन को एक लिफाफे में डालें। इसके साथ लिफाफे के ऊपर आवेदित पद और कोड लिख कर नीचे दिए पते पर निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम के भेज दें। 

    यहां भेजें आवेदन 
    द डायरेक्टर, सीएसआईआर-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, सेक्टर-10, जानकी पुरम एक्सटेंशन, सीतापुर रोड, लखनऊ-2260031, उत्तर प्रदेशन, भारत
    महत्वपूर्ण तिथियां
    • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2019 (रात 11.59 बजे)
    • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2019 (रात 11.59 बजे)
    • आवेदन की हार्डकॉपी स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर 2019 (शाम 5.30 बजे)

    अधिक जानकारी यहां
    वेबसाइट : www.cdri.res.in, https://recruit.cdri.res.in

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad