Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: आज bsmeb.org पर घोषित होगा मौलवी फोकानिया रिजल्ट
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: आज bsmeb.org पर मौलवी फोकानिया का रिजल्ट घोषित होगा
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड आज फोकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) का परीक्षाफल एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, गांधी मैदान में 3 बजे जारी करेगा। बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा। इसकी जानकारी बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मो. एजाज अहमद ने दी।
मो. एजाज अहमद ने बताया कि रिजल्ट तैयार हो चुका है। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री, बिहार कृष्णनंदन वर्मा द्वारा जारी किया जायेगा। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी मौजूद रहेंगे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bsmeb.org पर देख पायेंगे। परीक्षार्थी अपना अंकपत्र भी डाउनलोड कर पायेंगे।
No comments
SUGGEST