click here

  • Breaking News

    NIOS DElEd Result : आज से मिलेगा डीएलएड का रिजल्ट कार्ड

    NIOS DElEd Result : आज से मिलेगा डीएलएड का रिजल्ट कार्ड, देखें nios.ac.in

    teacher recruitment  symbolic image
    NIOS DElEd Result Card : एनआईओएस (राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान) द्वारा लिये गये डीएलएड का रिजल्ट कार्ड आज से जिला शिक्षा कार्यालय में भेजना शुरू हो जायेगा। सबसे पहले पटना जिला शिक्षा कार्यालय में आज भेजा जायेगा। इसके बाद 26 अगस्त तक एनआईओएस द्वारा सभी जिलों में रिजल्ट कार्ड भेज दिया जायेगा। एनआईओएस पटना क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक कमांडर परमप्रीत सिंह ने बताया कि सभी रिजल्ट कार्ड डीईओ कार्यालय भेजी जायेगी। डीईओ कार्यालय से सभी स्टडी सेंटर भेजा जायेगा। शिक्षक अपना डीएलएड का रिजल्ट कार्ड स्टडी सेंटर से प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी स्टडी सेंटर का अलग-अलग पैकेट बनाया गया है। इससे शिक्षकों को रिजल्ट कार्ड देने में आसानी होगी। रिजल्ट कार्ड नि:शुल्क दिये जायेंगे। 
    एनआईओएस ने डीएलएड का परीक्षाफल 22 मई को जारी किया था। इसके बाद जुलाई अंतिम सप्ताह में रिजल्ट कार्ड सभी क्षेत्रीय कार्यालय भेजा गया। देश भर से 11 लाख 38 हजार 614 शिक्षक शामिल हुए थे। इसमें सबसे अधिक बिहार से दो लाख 60 हजार 954 शिक्षक थे। सूबे के दो लाख 17 हजार 170 शिक्षक इसमें उत्तीर्ण हुए।

    35 हजार शिक्षकों को होगा फायदा 
    डीएलएड के रिजल्ट कार्ड से उन शिक्षकों को फायदा होगा जो छठें चरण के शिक्षक नियोजन में आवेदन करना चाहते है। टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया कि जो शिक्षक एक से पांचवी में अभी पढ़ा रहे हैं, वो अब इस रिजल्ट कार्ड के मिलने से छठीं से आठवीं तक आवेदन करने के योग्य हो जायेंगे। ऐसे 35 हजार शिक्षक है जिन्हें इसका फायदा होगा। छठें चरण का शिक्षक नियोजन के लिए 26 अगस्त से आवेदन लेना शुरू होगा। 


    सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ली गयी थी परीक्षा 
    सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रायमरी स्तर (8वीं तक) के सभी शिक्षक को प्रशिक्षित करना था। इसके लिए मार्च 2019 तक समय दिया गया था। परीक्षा लेने की जिम्मेवारी एनआईओएस को दिया गया। एनआईओएस ने तीन अक्टूबर 2017 को डीएलएड कोर्स की शुरूआत की। 2017 से मार्च 2019 तक पांच सेमेस्टर में परीक्षा आयोजित किया

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad