click here

  • Breaking News

    टेम्पररी’ को निकालने में 70 साल लग गए, समझ नहीं आया कि हंसें या रोएं :- पीएम

    फ़्रांस में किया सम्बोधित 

    फ्रांस में गुरुवार को मोदी।
    नरेन्द्र मोदी प्रोफाइल फोटो

    पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय समुदाय के बीच भाषण दिया। मोदी ने अनुच्छेद 370 का नाम लिए बगैर कहा कि इस 'टेम्पररी' को हटाने में 70 साल लग गए। मैं समझ नहीं पा रहा था कि इस पर हंसें या रोएं। भारतीय पीएम ने फ्रांस में संत श्री मोरारी बापू की मौजूदगी पर कहा कि आजकल पेरिस भी राम में रंग गया है। मोदी ने अपने भाषण को फुटबॉल से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि यहां से ज्यादा आपके देश की फुटबॉल टीम के समर्थक भारत में हैं। हमने भी 5 साल के दौरान कई गोल तय किए और उन्हें पूरा किया। कई कुरीतियों को हमने रेड कार्ड दिखाया।
    मोदी ने कहा कि नए भारत में हमने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद और आतंकवाद पर ऐसी लगाम कसी, जैसी कभी नहीं कसी गई थी। मोदी ने इस मौके पर 1950 और 1960 में हुए विमान हादसों में मारे गए भारतीयों की याद में बने मेमोरियल का उद्धाटन किया।

    No comments

    SUGGEST

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad